Sadhvi prachi biography of barack

जानिए, कौन हैं साध्वी प्राची?

दो विषयों में एम.ए. और पीएचडी. लेकिन रविवार को एक कार्यक्रम में भाषण दिया तो बोल पड़ीं मैंने चार बच्चे ही पैदा करने को कहा तो भूकंप आ गया, ये लोग जो 40 पिल्ले पैदा करते हैं और फिर लव जिहाद फैलाते हैं, उस पर कोई बात नहीं करता.

Mariko mori subway nutrition

बीजेपी नेता और विश्व हिंदू परिषद से ताल्लुक रखने वाली ये हैं साध्वी प्राची. विवादों से पुराना नाता है इनका. विश्व हिंदू परिषद के इस सम्मेलन में साध्वी प्राची ने 11 बच्चे पैदा करने के लिए एक हिंदू बुजुर्ग का सम्मान भी किया.

साध्वी प्राची मूल रूप से यूपी के बागपत जिले की निवासी हैं. वहां के गांव सिरसली में एक दलित परिवार में साध्वी प्राची का जन्म हुआ.

इनका पूरा परिवार आर्य समाजी है. परिवार में माता-पिता के अलावा तीन भाई और एक बहन है. ये अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं.

Leonid andreyev lazarus house

पिता हरबीर सिंह आर्य सरकारी इंटर कॉलेज में शिक्षक थे.

साध्वी प्राची ने योग और वेद विषयों में डबल एम.ए. किया. साध्वी ऋतम्भरा की गुरु बहन प्राची ने वेदों पर शोध किया. डॉक्टरेट की उपाधि भी हासिल की. सारी शिक्षा-दिक्षा गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार और मुज़फ्फरनगर में हुई. वो हरियाणा के करनाल में महिला गुरुकुल कॉलेज की प्रिंसिपल भी रहीं.

बचपन से संघ से जुड़ी रहीं. 1995 में प्राची ने भगवा वस्त्र पहने और साध्वी बन गई.

बरनावा (अब छपरौली) से भाजपा विधायक रहे त्रिपाल सिंह धामा को उनका राजनीतिक गुरु कहा जाता है. 2011 में बडौत में बूचड़खानों के विरोध में जैनमुनि मैत्रीपरभ सागर के साथ साध्वी ने आंदोलन किया. 2012 में बीजेपी ने उन्हें पुरकाजी से टिकट दिया, लेकिन वो चुनाव हार गईं.

लोकसभा चुनाव 2014 में साध्वी डॉ. प्राची को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा भी खूब रही थी. लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया था.

Advertisement

विवादित बयान
1. साध्वी प्राची का नाम मुजफ्फरनगर दंगों से ठीक पहले हुई महापंचायत में भी उछला था, जहां वे जाट महापंचायत में शामिल हुई थीं.

इस महापंचायत में कई बीजेपी नेता भी थे. महापंचायत खत्म होने के बाद दो पक्षों में फायरिंग हुई थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे. साध्वी प्राची पर थाना सिखेड़ा में भड़काऊ भाषण देने का मामला भी दर्ज किया गया था. पुलिस ने उन्हें मुरादाबाद के कांठ में जाने से भी रोक दिया गया था.
2. सितंबर 2014 में यूपी के ठाकुरद्वारा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में हुई जनसभा में साध्वी प्राची ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को बलात्कारियों का हिमायती कहा था.

उन्होंने मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश में हुए सभी दंगों के पीछे आजम खां का हाथ बताया था. और आजम के नार्को टेस्ट की बात कही थी.
3. साध्वी शक्ति परिषद की प्रदेश अध्यक्ष साध्वी डॉ. प्राची ने ठाकुरद्वारा के ही सुल्तानपुर इलाके में एक चुनावी सभा में कहा था कि उत्तर प्रदेश की सरकार तो रामपुर का एक मंत्री (आजम खान) चला रहा है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तो बच्चा है.
4. राजस्थान के भीलवाड़ा में 12 जनवरी 2015 को साध्वी प्राची ने बयान दिया था कि हिंदू महिलाएं कम से कम चार बच्चें पैदा करें.

उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी इस कार्यक्रम में शामिल थे. साध्वी के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री शिवपाल यादव ने सवाल उठाया था कि क्या ज्यादा बच्चे पैदा करने का आह्वान करने वाली साध्वी प्राची खुद भी चार बच्चे पैदा करेंगी. ठीक इसके बाद मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्राची ने शिवपाल पर पलटवार करते हुए उन्हें पागल करार दिया था.

साध्वी ने कहा था कि शिवपाल को पागलों के अस्पताल भेज देना चाहिए.