Shivangi dev biography examples

Irfan Pathan retirement: शादी से पहले इस खूबसूरत लड़की से 10 साल तक रहा इरफान पठान का अफेयर, जानें क्यों टूट गया रिश्ता

Irfan Pathan retirement: भारत की तरफ से कई यादगार मैच खेलने वाले क्रिकेटर इरफान पठान ने शनिवार (5 जनवरी) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। एक समय था जब इरफान पठान को भारतीय टीम का सबसे भरोसेमंद गेंदबाज माना जाता था। इरफान गेंदबाजी के अलावा समय-समय पर टीम के लिए बल्ले से भी कई अहम भूमिका निभाते नजर आ चुके हैं। साल में इरफान पठान सऊदी अरब में मॉडल सफा जेद्दाह के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन क्या आप जानते हैं सफा जेद्दाह से पहले इरफान के जिंदगी में एक ऐसी लड़की थी जिनसे उनका अफेयर लगभग दस साल तक रहा था। दरअसल, में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी। उसी दौरान इरफान की मुलाकात शिवांगी देव से हुई और दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। लेकिन कुछ दिन बाद ही इनकी अफेयर की खबरों ने तुल पकड़ लिया। मीडिया में इनकी लव स्टोरी की चर्चाएं होने लगी।

शिवांगी पेशे से चार्टड अकाउंटेंट थीं और इरफान से जल्द से जल्द शादी कर अपने रिश्ते को नाम देना चाहती थी। इरफान उन दिनों टूर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया में शिवांगी के लिए रुक जाया करते थे। हालांकि, इरफान और शिवांगी के माता-पिता को उनका साथ पसंद नहीं था। इरफान के परिवार वाले शिवांगी को अपनाने के पक्ष में नहीं थे। वहीं शिवांगी के घरवाले भी पठान के साथ अपनी बेटी का शादी नहीं होने देना चाहते थे।

वांगी इरफान के लिए भारत तक आ गई थीं। वह तीन साल तक वडोदरा में भी रहीं। इसके बाद दोनों के घरवाले भी शादी के लिए तैयार हो गए, लेकिन साल में किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई। इरफान चाहते थे कि पहले उनके बड़े भाई यूसुफ पठान की शादी हो जाए, पर शिवांगी और इंतजार नहीं करना चाहती थी। लिहाजा में ही इन दोनों का ब्रेकअप हो गया।

 

Mattia lever biography of michaels